तहसील दिवस में पहुंचे मात्र चार फरियादी

तहसील दिवस पर अधिकारियों का जमघट लगा रहा। लेकिन तहसील दिवस में केवल चार ही फरियादी पहुंचे। तीनों शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण के लिए निर्देश जारी कर दिया गया।


 

मंगलवार को तहसील दिवस पर पहली शिकायत प्रतीप नगर डांडी निवासी मीना गिरी ने नाली बंद किए जाने को लेकर दर्ज कराई। दूसरा मामला गढ़ी रोड श्यामपुर निवासी यशवंत भंडारी ने गढ़ी रोड पर बंद पड़े नाले को खोलने की गुहार लगाई। तीसरी शिकायत निर्मल ब्लॉक विस्थापित निवासी सोनम देवी ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर अपनी बात रखी। इसके अलावा एक शिकायत पार्षद राकेश मियां ने बदहाल सड़कों को लेकर दर्ज कराई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रेम लाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त शिकायतों के समाधान का निर्देश दिया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने पूर्व में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के प्रशिक्षण के एवज में दी वाले वाली धनराशि का भुगतान किए जाने की श्रम विभाग से जानकारी ली। इस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम छट्ठू ने बताया कि 2019 में लगभग 2515 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया था। इनमें से 1156 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है। शेष लाभार्थियों के भुगतान के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को दिसंबर में सिफारिश भेजी जा चुकी है। बोर्ड से धनराशि जारी होते ही लाभार्थियों को भुगतान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. राजेश रतूड़ी, वन दरोगा राम पाल, समाज कल्याण विभाग के महेश प्रताप, रेशम विभाग की मंजू वर्र्मा, पीडब्लूडी के एई आरसी कैलकुरा, कनिष्ट सहायक शिक्षा अधिकारी अनिल भट्ट, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, आयुर्वेद एमओ डा. लक्ष्मण राणा, विद्युत विभाग के जेई नरेश कश्यप, एनएच के एएई छत्रपाल सिंह, एआरटीओ से राजीव शर्मा, राजकीय चिकित्सालय के डा. एमके पांडेय, निर्माण शाखा पेयजल निगम से अशोक कुमार, विद्युत विभाग के एसडीओ उपेंद्र गोयल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास आदि मौजूद थे।
दुर्घटनाओं को दावत दे रही धूल
ऋषिकेश। तहसील चौक पर धूल के गुबार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। यहां फर्राटा भर रही गाड़ियों के गुजरने पर उठने वाली धूल न सिर्फ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि मार्ग दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। इस संबंध में पार्षद राकेश मियां ने तहसील दिवस पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि तहसील चौक के चारों ओर पक्का सड़क निर्माण करवाया जाए।